डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने शनिवार को रेणुकाजी थाने का निरीक्षण किया। थाने से जुड़ी तमाम गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकॉर्ड व मालखाने आदि की भी जांच की। डीएसपी रमाकांत ने बताया कि रेणुकाजी थाने में सभी मामलों पर कार्रवाई हुई है। वर्ष 2022 में गुमशुदगी के दो मामलों पर एक युवक व युवती की तलाश करके उन्हें परिजनों के हवाले किया गया। साथ ही अन्य मामलों में सम्मिलित पाए गए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को गांव स्तर पर गश्त बढ़ाने और अपनी बीटों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने का तमाम रिकॉर्ड सुचारु और दुरुस्त पाया गया है। प्रत्येक मामले में कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इस मौके पर एसएचओ रेणुका रंजीत राणा, एएसआई माधोराम व संजीव कुमार सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।