Wednesday, December 25, 2024

पॉवटा साहिब भूपपुर गोली कांड के मुख्य आरोपी समेत 5 अन्य आरोपी गिरफ़्तार..

- Advertisement -

पांवटा साहिब के बहुचर्चित भूपपुर फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच और आरोपियों को कल रात गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान की मौजूदगी में दबिश देकर आरोपी कश्मीर सिंह उर्फ मंगी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गाँव आम वाला डाकघर शिवपुर, तहसील पाँवटा साहिब, अन्य आरोपी टेक चन्द उर्फ टिंकू पुत्र रामचन्द्र निवासी गाँव व डाकघर माजरी, तहसील व जिला अम्बाला, हरियाणा, आरोपी मेहरबान पुत्र कमरउद्दीन निवासी गाँव मेहरुवाला, डाकघर भंगानी साहिब, तहसील पाँवटा साहिब और आरोपी दीपक सैनी पुत्र विक्रम सैनी निवासी हाउस न0 1052, 2शक्ति कॉलोनी नज्द गुरुदयाल मैटल फैक्ट्री जगाधरी जिला यमुनानगर, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने पहले भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। बता दे कि पांवटा साहिब के भूपपुर में इन बदमाशो ने एक व्यक्ति पर लोहे की रोड से हमला किया था। इसके साथ ही उसके ऊपर गोली भी चलाई थी। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। अभी मामले में पूछताछ बाक़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First