नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुटाखेत शमलासन माता मंदिर से चोरों ने दान पेटी के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की भनक लगने पर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार नाहन विधानसभा क्षेत्र के जाबल का बाग स्थित फुटाखेत शमलासन माता मंदिर के दरवाजे और दानपेटी के ताले तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना मंगलवार रात को पेश आई। इसकी भनक लोगों को बुधवार सुबह उस समय लगी जब मंदिर की देखरेख करने वाला कुलदीप, पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचा। उसने मंदिर का दरवाजा खुला पाया। किसी ने ताला तोड़ रखा था। अंदर रखी दानपेटी का भी ताला टूटा हुआ था और उसकी रखी राशि राशि गायब थी। गनीमत यह रही कि माता की मूर्ति पर चढ़ाया गया छत्र और दूसरी सामग्री सुरक्षित थी। कुलदीप ने इस चोरी की सूचना लोगों और कच्चा टैंक पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए। कुलदीप ने बताया कि दान पेटी के अंदर दो भंडारों का पैसा जमा था। करीब 9,000 रुपये को किसी ने चुरा लिया। उन्होंने बताया कि किसी अन्य वस्तु को कोई नुकसान नहीं पहुंचा गया। बस मंदिर के दरवाजे और दानपेटी के ताले तोड़कर वहां रखे पैसे चुराए गए हैं।
डीएसपी नाहन मीनाक्षी शाह ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।