पाँवटा साहिब विधान सभा के गिरिपार क्षेत्र गांव नगेता निवासी सुंदर लाल शर्मा भारतीय सेना की इलेक्ट्रॉनिक एवम मैकेनिकल इंजीनियर कोर (EME) में 29 वर्ष 1 माह का कार्यकाल पूरा करने के बाद आज सूबेदार के पद से सेवानिवृत होकर अपने पैथर्क गांव नगेता पहुंचे। यहां उनका परिजनों व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं तथा गाजे बाजे के साथ ज़ोरदार स्वागत किया और स्वागत हो भी क्यों न 29 साल तक सेना में सेवाए देना परिवार वह क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है! वह 27 अक्टूबर 1993 को भारतीय सेना में क्राफ्ट मेन भर्ती हुए थे तथा सेना में नायक, हवलदार मेजर टेक्निकल, नायब सूबेदार, सूबेदार आदि पदो पर रहे! इस दौरान वह लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर जैसे बेहद ही संवेदनशील क्षेत्रों में कार्यरत रहे।
आपको बता दे कि इनके बड़े भाई बाबूलाल शर्मा भी हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाए दें रहें हैं। आज नगेता में परिजनों व ग्रामीणों ने धाम तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें गिरिपार क्षेत्र के आधा दर्ज़न लोग शामिल थे! सभी ने उन्हें भारतीय सेना में सफलतापूर्वक देश सेवा के 29 वर्ष का ग़ौरवमय एवं सन्तोषप्रद कार्यकाल पूरा करने पर बधाई तथा आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं!