Tuesday, December 24, 2024

पांवटा से देहरादून जा रहे 25 वर्षीय युवक की हादसे में मौत

- Advertisement -

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब से स्कूटी पर देहरादून जा रहे एक युवक की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल 25 वर्षीय युवक को सिनर्जी अस्पताल उपचार को पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विकासनगर की कुल्हाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग पांवटा साहिब में बतौर लिपिक कार्यरत अनीता बिष्ट पत्नी स्व. जगजीत सिंह निवासी फोरेस्ट कॉलोनी तारुवाला का 25 वर्षीय बेटा सारंग बिष्ट शनिवार को स्कूटी पर पांवटा से उत्तराखंड के देहरादून जा रहा था। उस बीच कोतवाली विकासनगर जनपद के तहत पड़ने वाली चौकी कुल्हाल में शिमला बायपास रोड़ कुंजा ग्रांट गुज्जर बस्ती के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी नंबर HP 17G -1126 सड़क किनारे पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन मालिक के बारे में जानकारी ली तो ये अनीता बिष्ट निवासी फोरेस्ट कॉलोनी, तहसील पांवटा साहिब के नाम पंजीकृत मिला। इसके बाद घायल को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिनर्जी अस्पताल देहरादून पहुंचाया गया। उपचार के दौरान सांरग की मृत्यु हो गई है। हादसे की पुष्टि उत्तराखंड की कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी दीनदयाल ने की है। उधर, डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने भी हादसे का शोक जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First