Sunday, November 9, 2025

16 अक्तूबर को पांवटा साहिब में कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी

- Advertisement -

न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब : ईएसडी-II, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल), पांवटा साहिब के अधीन आने वाले 11 केवी हिमुडा और 11 केवी हीरपुर मतरालियों फीडर पर 16 अक्तूबर 2025 (गुरुवार) को सामान्य रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

कार्यकारी अभियंता गुरुदत चौहान ने बताया कि इस दौरान हीरपुर, सूर्या कॉलोनी, शुभखेड़ा, डिग्री कॉलेज क्षेत्र, चुंगी नंबर-06 से गोयल हाउस, देवी नगर पेट्रोल पंप से फ्रंटियर अलॉयज इंडस्ट्री, आईआईएम रोड सहित विद्युत अनुभाग पांवटा व देवीनगर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि यह शटडाउन विद्युत लाइनों और उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के लिए आवश्यक है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।जनता से अपील की गई है कि वे इस दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतें और अपनी दैनिक गतिविधियों की योजना तदनुसार बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First