पाँवटा साहिब होली मोहल्ला पर खचा खच भरे नगर पालिका मैदान में आखिरी सांस्कृतिक संध्या पर सुरों के सरताज़ सतिंदर सरताज ने ऐसा रंग जमाया जिसे सालों तक लोग नहीं भूल पाएंगे। लोगो में सरताज़ का जुनून इस कदर था कि गेट के बाहर हजारों की भीड़ जमा हो गई लोग उनको देखने वह सुनने के लिए उमड़ पड़े! पंडाल भर जाने के बाद और इतनी भीड़ को देखते हुए प्रशासन को लोगो की एंट्री बंद करनी पड़ी ! सरताज़ ने खुद माना कि वह गुरु की नगरी में आकर इतने लोगो के बीच ऐसी परफॉर्मेंस कर पाएंगे उन्होंने सोचा भी नहीं था, उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने प्रशासन और पुलिस ने जो साथ दिया है वह सराहनीय है। इस दौरान सरताज ने अपने सबसे बेहतरीन गाने “आज खोल दे दिला दी गल सारी, हाये नी तेरा रुतभा , सजन राजी होजुवे, गाकर लोगों को नाचने पर बाध्य कर दिया। होला मोहल्ला के आखिरी संध्या पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया इस दौरान मेला आयोजन कमेटी एसडीएम गुंजित चीमा अध्यक्षा नगर परिषद निर्मल कौर ने आखरी संध्या पर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंच पर शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, अवनीत लांभा आदि मौजूद रहे! वहीं दूसरी और सतिंदर सरताज ने अपने बेहतरीन गाने गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया सरताज के गानों की अनोखी शैली ने सबका मन मोह लिया।