Monday, July 28, 2025

हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाख़ा सतौंन व कमराऊ द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

- Advertisement -

हिमाचल राज्य सहकारी बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन विभिन्न ग्राम पंचायतो व वार्डो में किया गया! ईसी संदर्भ में शाख़ा सतौन व कमराऊ ने भी सतौन के वार्ड न 6 व परलो गाँव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में सतौन गांव के अन्नपूर्णा ग्राम संगठन की सदस्यों व वार्ड सदस्या इंदिरा देवी ने विशेष रूप से भाग लिया। शिविर में उपस्थित लोगों को कनिष्ठ लिपिक बिंदु कुमारी हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति सतौन ने बैंक की विभिन्न बचत योजनाओं के एवं केंद्र सरकार की विभिन्न बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर उपस्थित महिलाओं को राज्य सहकारी बैंक द्वारा संचालित महिला सशक्त योजना, स्वय सहायता समूह ऋण,एजुकेशन ऋण सहित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी! वहीं कॉपरेटिव बैंक की शाखा कमराऊ द्वारा भी परलो गाँव में वित और डिजिटल साक्षरता कैंप लगाया गया था जिसमें बैंक के कर्मचारीं राजीव और मनीष के द्वारा स्थानीय लोगो व लेबर के लोगो को बैंक की डिजिटल सवाएं और डिजिटल बैंकिंग में होने वाले फ्रॉड की जानकारी दी गयी! आपको बता दें की हिमाचल राज्य सहकारी बैंक लोगो के बीच जाकर समय समय पर इस तरह के अवर्नेस कैंप का आयोज़न करता रहता है ताकि लोगों को वित्तिय सहायता व बैंक द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First