न्यूज़डे नेटवर्क/पाँवटा साहिब:- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सालवाला-पुरुवाला शाखा द्वारा आज ग्राम पंचायत सालवाला में जन धन से जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता शाखा उप प्रबंधक श्री राजीव शर्मा एवं सहायक श्री अमर सिंह ने की। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) तथा KYC अपडेट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को नाबार्ड द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान श्री प्रेम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।