हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा बद्रीनगर के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का कलेम बीमा धारक स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा के नोम्मिनी श्री राजेश कुमार को चेक के माध्यम से प्रदान किया!
अनुराधा की कुछ समय पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा बद्रीनगर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का बीमा करवाया था! अनुराधा की मृत्यु के पश्चात् बीमा राशी के कलेम का चेक प्रबंधन राज्य सहकारी बैंक बद्रीनगर श्री पुनिया राम चौहान के द्वारा उनके पति श्री राजेश कुमार को दिया गया! इस अवसर पर उनके साथ सहायक प्रबंधक अजय कुमार , सहायक प्रबन्धक अमित भारद्वाज ,कार्यकारी सहायक छाया तोमर, लिपिक अश्वनी चौहान,रीना देवी व् नीटू देवी मौजूद रहे ! प्रबधक द्वारा सभी लोगो को इस बीमा को करवाने हेतु आग्रह किया है!