Tuesday, July 29, 2025

हिमाचल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा मृतक व्यक्ति की पत्नी को सौंपा 50 लाख की बीमा राशि का चैक

- Advertisement -

न्यूज़डे नेटवर्क/नाहन:- हिमाचल प्रदेश राज्य सह‌कारी बैंक शाखा सालवाला-पुरुवाला द्वारा सरोज देवी पत्नी श्री मलकीत सिंह को 50 लाख की बीमा राशि का चैक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय नाहन में सौंपा गया। करीब दो वर्ष पूर्व श्री मलकीत सिंह ने राज्य सहकारी बैंक की शाखा सालवाला-पुरूवाला से एक टर्म इंश्योरेंस करवाई थी जो कि बैंक ने सहयोगी कंपनी “एचडीएफसी लाइफ़ इंश्योरेंस” से की गई थी। पिछले महीने ही श्री मलकीत सिंह की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई तथा उनकी पत्नी ने बैंक की शाखा पुरुवाला के माध्यम से क्लेम के लिये आवेदन किया था। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने मात्र 15 दिनों के भीतर ही क्लेम को पास करते हुए सोमवार को राज्य सहकारी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक जिला कार्यालय नाहन श्री योगेश गुप्ता के हाथो श्रीमती सरोज देवी को 50 लाख का चैक सौंपा तथा दुख व्यक्त करते हुए अपना बहुमूल्य ग्राहक खोने पर अफ़सोस जताया ! उन्होंने कहा की हमारा ग्राहक तो अब हमारे बीच नहीं है पर जो बीमा उन्होने करवाया था उसकी क्लेम राशि का चैक आज आपको सौंपकर हम आपका कुछ दुख बांट सकते हैं। इस मौके पर बरिष्ठ प्रबंधक श्री लाजेंद्र तोमर, श्री अजय जोमल, श्री अरुण कुमार, श्री पूनिया राम चौहान, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री गौरव श्रीवास्तव तथा सभी शाखाओं के प्रबंधक व मृत मलकीत सिंह की धर्मपत्नी व पुत्र उपस्थित रहे!

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First