जिला सिरमौर में नशे के विरुद्ध पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है! ईसी सन्धभ में जिला सिरमौर के थाना शिलाई के अंतर्गत शिलाई बाज़ार में पुलिस को गस्त के दौरान सूचना मिली कि ध्यान चंद पुत्र तुलसी राम निवासी गाँव कमोटा पोस्ट ऑफिस कांडों भटनोल रोहनाट रोड पर अपनी चाय की दुकान पर चरस बेचने का कार्य करता हैं ! प्राप्त सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति से कुल 62 ग्राम चरस बरामद की तथा व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है! एक अन्य मामले में पुलिस चौकी नोहरधार के कार्यक्षेत्र में पुलिस जब गश्त करते हुए चाबधार पहुंची तो सामने से गांव पंहीजल की तरफ़ से एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की कैनी पकड़कर नोहराधार की तरफ़ आ रहा था! जैसे ही उसने सामने सड़क पर पुलिस को देखा तो वह वापिस भागने लगा! जिसपर पुलिस को शक हुआ और पकड़कर उसकी तलाशी ली तथा उसके कब्जे से 5 लीटर नाजायज़ कठिश शुदा शराब बरामद की पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम अनिल गाँव-गराडी पो०वो० नोहराधार बताया! उपरोक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ थाना संगडाह में धारा 39(1)a Hp Excise Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है!