पांवटा साहिब के मुगलावाला करतारपुर में एक साइकिल और बाइक की टक्कर से साइकिल पर सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा मुगलावाला करतारपुर के पास उस समय पेश आया जब साइकिल सवार व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी कर शाम को घर वापस लौट रहा था कि अचानक पीछे से बाइक (HP 17G 6652) से टक्कर हो जाने से वह पैराफिट से जा टकराया साइकिल सवार व्यक्ति का सिर पैराफिट में टकराने से व्यक्ति के सर पर गहरी चोटें आई जिसकी वजह से काफी खून बह जाने की वजह से मौके पर ही व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
दूसरी और बाइक सवार युवक अजय कुमार उम्र 44 वर्ष पुत्र गुमान सिंह निवासी पंचायत दमोन पोका पंचायत के तौर पर हुई है जिसे मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया है फिलहाल वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है।
उधर, मौक़े पर पहुँच कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।