Tuesday, July 29, 2025

साईकिल सवार व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत.

- Advertisement -

पांवटा साहिब के मुगलावाला करतारपुर में एक साइकिल और बाइक की टक्कर से साइकिल पर सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा मुगलावाला करतारपुर के पास उस समय पेश आया जब साइकिल सवार व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी कर शाम को घर वापस लौट रहा था कि अचानक पीछे से बाइक (HP 17G 6652) से टक्कर हो जाने से वह पैराफिट से जा टकराया साइकिल सवार व्यक्ति का सिर पैराफिट में टकराने से व्यक्ति के सर पर गहरी चोटें आई जिसकी वजह से काफी खून बह जाने की वजह से मौके पर ही व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

दूसरी और बाइक सवार युवक अजय कुमार उम्र 44 वर्ष पुत्र गुमान सिंह निवासी पंचायत दमोन पोका पंचायत के तौर पर हुई है जिसे मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया है फिलहाल वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है।

उधर, मौक़े पर पहुँच कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First