Tuesday, September 23, 2025

सयुक्त किसान मोर्चा ने स्मार्ट मीटर व ओवर बिलों पर की बिजली विभाग से वार्ता

- Advertisement -

न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब: अधिशाषी अभियंता (बिजली विभाग) के निमंत्रण पर संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब के पदाधिकारी मंगलवार को विद्युत बोर्ड कार्यालय पहुंचे। बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने से जुड़ी दिक्कतों और ओवर बिलों की समस्या पर चर्चा हुई।

संयुक्त मोर्चा की ओर से संयोजक सरदार तरसेम सिंह सगी, सह-संयोजक गुरविंदर सिंह गोपी, मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह, तथा गुलजार सिंह, भूपिंदर सिंह, दारा सिंह, हरबंस सिंह, ओम प्रकाश, हरजीत सिंह फौजी, तरन सिंह, रणदीप कौर और सतिंदर कौर मौजूद रहे। वहीं बिजली विभाग की ओर से अधिशाषी अभियंता अंशुल ठाकुर, सहायक अभियंता अरुणदीप सिंह, गुरुदत्त चौहान, सुमित चौधरी, कनिष्ठ अभियंता मुकेश ठाकुर, अमित कुमार व अमन यादव ने भाग लिया।

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। इस दौरान किसान मोर्चा ने स्मार्ट मीटर से आ रही समस्याओं और ओवर बिलों की प्रतियां विभाग को सौंपीं। अधिशाषी अभियंता ने आश्वासन दिया कि सभी ओवर बिलों की जांच की जाएगी और यदि त्रुटि पाई जाती है तो उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए सभी एसडीओ को प्राथमिकता के आधार पर बिल सुधारने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया रोकी नहीं जा सकती, लेकिन विभाग जनता की सभी वास्तविक समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेगा।

बैठक में यह भी तय हुआ कि 2 सितंबर 2025 को जब जनता अपना रोष प्रकट करने आएगी, उस दिन उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और समाधान किया जाएगा। शेष मांगें और ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First