सतौन (सिरमौर): सतौन के समीप गिरि नदी में दो दिन से फंसी एक गाय को प्रशासनिक व स्थानीय प्रयासों से वीरवार को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया।
पत्रकार संजय कंवर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाय नदी के तेज बहाव के बीच फंस गई थी और लगातार दो दिनों से बाहर निकलने में असमर्थ थी। जैसे ही उनके द्वारा घटना की सूचना मिली, प्रशासन हरकत में आया और पुलिस, गोताखोरों की टीम, पशुपालन विभाग तथा स्थानीय युवाओं की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
रेस्क्यू कार्य चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि नदी का बहाव तेज था, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी। करीब दो दिन के लगातार प्रयासों के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन, पुलिस, गोताखोरों, पशुपालन विभाग और युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह सबके सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि बेसहारा पशु की जान बचाई जा सकी।