Wednesday, July 30, 2025

शिलाई में ज़मीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में ख़ूनी झपड़, एक व्यक्ति की बाजू काटकर की अलग..

- Advertisement -

शिलाई के काण्डो-भटनोल में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में हुई खूनी झड़प के दौरान एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला करते हुए दूसरे व्यक्ति की बाजू को दरात से काटकर अलग कर दी दिया है। यहां जमीनी विवाद में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मामले की भनक लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शिलाई पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है जबकि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी मौका से फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शिलाई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कांडो-भटनोल के गांव भटनोल में सोमवार को दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प हुई है ।

सोमवार देर शाम दोनो परिवारों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि वीरेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह ने धारदार हथियार से नारायण सिंह के गले को काटने के लिए हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बचने के लिए नारायण सिंह ने बचने की कोशिश की। जिसके बाद तेजधार हथियार का हमला नारायण सिंह के गर्दन की जगह बाजू पर लग गया और बाजू कट कर अलग हो गई है। नारायण सिंह को घायल अवस्था में शिलाई अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल नारायण सिंह को पीजीआई (चंडीगढ़) रेफर किया गया है। जहां नारायण सिंह का इलाज चल रहा है। हालांकि आरोपी वीरेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया तथा वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है।

सूत्रों की मानें तो गांव भटनोल के अंदर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। विवाद के चलते इससे पहले कई बार पुलिस में मामले दर्ज ही चुके है। एक मामले में आरोपी ने गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक परिवारों पर संगीन आरोप लगाए है। पुरानी रंजिश के चलते जमीन को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौका का निरीक्षण कर चुके है। दोनो गुटों को उनके जमीनों की सीमाएं भी बता चुके है। लेकिन दिमागी खुरापात के चलते जमीनी विवाद शांत होने की जगह बढ़ता चला गया और आपसी नोकझोंक, खूनी लड़ाई में तब्दील हो गई है।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First