न्यूज़डे नेटवर्क/शिलाई: उपमण्डलाधिकारी (एसडीएम) शिलाई जसपाल सिंह ने एक विशेष पहल करते हुए उपमण्डल कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और सुन्दरता के लिए विशेष अभियान चलाया है। लगभग एक माह पूर्व शुरू किए गए इस अभियान के तहत स्वयं एसडीएम ने तहसील व उपमण्डल कार्यालय के प्रत्येक कमरे और स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान वर्षों से जमा टूटे-फूटे व अनुपयोगी सामान को चिन्हित कर हटाने तथा सरकारी नियमों के अनुसार उसकी नीलामी करवाने के निर्देश दिए गए। सफाई अभियान के दौरान कार्यालय के विभिन्न कमरों से भारी मात्रा में कबाड़ निकाला गया, जो लंबे समय से स्टोर में पड़ा हुआ था। इस कारण कई कमरे वर्षों से अनुपयोगी बने हुए थे। कबाड़ हटने से अब न केवल कमरों की सफाई हुई है, बल्कि कर्मचारियों को कार्य करने के लिए अतिरिक्त और स्वच्छ स्थान भी उपलब्ध हुआ है।
एसडीएम जसपाल सिंह ने बताया कि अनुपयोगी सामान से कार्यालय के कई कमरे भर चुके थे, जिससे कर्मचारियों को बैठने में कठिनाई हो रही थी और आम जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए एक समिति का गठन कर सारा कबाड़ बाहर निकाला गया है। अब इन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी और प्राप्त राशि सरकारी खजाने में जमा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से कार्यालय में कार्यसंस्कृति में सुधार होगा और कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि उपमण्डल के अन्य विभागीय कार्यालयों में भी इस प्रक्रिया को लागू करने का प्रयास किया जाएगा।