कपिल शर्मा/ पाँवटा साहिब :- लोक निर्माण विभाग तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 15 अगस्त को मंत्री बनने के बाद अपने सिरमौर प्रवास पर पहली बार पाँवटा साहिब पहुँचे थे। अपने सिरमौर प्रवास की शुरुआत उन्होंने नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान पर आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ज़िला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर की नाहन में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने के उपरांत वह पाँवटा साहिब विधानसभा में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जायज़ा लेने पहुँचे। यहाँ पर उनका स्वागत कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रताओ वह भाजपा के विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पांवटा साहिब में 11 करोड़ 48 लाख राशि से निर्माणाधीन श्री गुरू गोविन्द सिंह राजकीय महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। इसके उपरांत विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा खालसा स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब में आयोजित 46वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिला सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने आँझ बोज का दौरा किया इस दौरान वह जगह जगह रुके तथा लोगों ने उनका पारंपरिक बाघ यंत्रों सहित बड़ी गरमजोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया । लोक निर्माण विभाग मंत्री ने भगानी विकासनगर पुल के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग की सड़कों का भी निरीक्षण किया। विक्रमादित्य सिंह ने आंजभोज क्षेत्र के टोरू गांव में जनसभा को संबोधित किया तथा जनसमस्याएं सुनीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कोने कोने में विकास हो इसके लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र की मुख्य सड़क पुरुवाला, राजपुर, क्लाथा, बड़ाना रोड को MDR मे डालने की प्रक्रिया कों जल्द शुरू करने के निर्देश दिए ताकि इसके चौड़ीकरण और सुधार के लिए इसे CRF के तहत विकसित किया जा सके। इसके अलावा सबसे बड़ी मांग लोक निर्माण विभाग के राजपुर सेक्शन को शिलाई लोक निर्माण विभाग से पांवटा साहिब डिविजन में मिलाने की घोषणा की। टोरु के सामुदायिक भवन की ऊपरी मंजिल पर शेड के लिए 5 लाख देने की घोषणा की और इसके अलावा भी इलाके की अन्य मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। विक्रमादित्य सिंह के पूरे दौरे में पांवटा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके किरनेश जंग इस पूरे कार्यक्रम में नजर नहीं आए। उनके साथ ही उनके किसी प्रमुख कार्यकर्ता की भी मौजूदगी दर्ज नहीं हुई किरनेश जंग की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है जिससे पांवटा साहिब में कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब खुलेआम सामने आ गई है।
इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक सुखराम चौधरी, इकबाल चौधरी,अवनीत सिंह लांभा, मनीष तोमर, देवराज नेगी,ज्ञान चौहान, जय डीप शर्मा, ओ०पी ठाकुर, दिनेश सिंगटा, राहुल चौहान, संत राम चौहान, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे!