Sunday, November 9, 2025

यमुना नदी हादसा: शिलाई के तीन युवकों में से एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी

- Advertisement -

न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब: यमुना नदी में मंगलवार को डूबे तीन युवकों में से एक का शव बुधवार को दोपहर बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान अमित कुमार (23 वर्ष), पुत्र जोगी राम, निवासी गाँव ग्वाली, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। शव हरियाणा के यमुनानगर जिले के कलेसर गाँव के समीप नदी से मिला है, जो पांवटा साहिब की सीमा से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है।

इसकी पुष्टि तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने की। शव बरामद होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
आपको बता दें कि मंगलवार को पांवटा साहिब क्षेत्र में मंदिर के पास बने यमुना घाट पर नहाने के दौरान तीन युवक नदी के तेज बहाव में बह गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले एक युवक बहने लगा। उसे बचाने के लिए अन्य दो युवक नदी में कूद गए, लेकिन तीनों ही तेज धारा में फंसकर बह गए। डूबने की यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। तीनों युवक हिमाचल प्रदेश के शिलाई क्षेत्र के गाँव ग्वाली के निवासी थे। हादसे के बाद से ही परिजनों और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। डूबे युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुधवार सुबह 6 बजे से ही अभियान में जुट गई। इसके साथ ही स्थानीय 10 गोताख़ोर, उत्तराखंड SDRF की एक विशेष टीम और ऋषिकेश से राफ्टिंग करने वाले दो दल भी तलाशी अभियान कार्य में लगे रहे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी सिरमौर, एसपी सिरमौर, एसडीएम पांवटा साहिब, एसडीएम शिलाई, तहसीलदार पांवटा साहिब और नायब तहसीलदार शिलाई स्वयं मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और सर्च अभियान में लगे दल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

यमुनाघाट पर लगातार हादसों का इतिहास

यमुना नदी का यह घाट लंबे समय से हादसों का केंद्र बना हुआ है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दशक में यहां लगभग 70 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद यहाँ पर सुरक्षा इंतजाम न होना स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का विषय है।

शेष दो युवकों की तलाश जारी

अभी भी दो युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन और सर्च ऑपरेशन में जुटी टीमों ने सर्च अभियान को तेज कर दिया है। परिजन और रिस्तेदार नदी किनारे बेसब्री और गमगीन माहौल में अपने लापता बेटों के मिलने की आस लगाए बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First