न्यूज़डे नेटवर्क/शिमला:- शिमला में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से विशेष मुलाक़ात के दौरान कृषि उपज विपणन समिति-APMC सिरमौर के सदस्यों ने चेयरमैन सीताराम शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के आपदा राहत कोष के लिए ₹2,00,000 (दो लाख रुपये) का चेक भेंट किया। APMC के सदस्यों ने इस दौरान कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों की मदद करना समाज का दायित्व है और इस दिशा में हर संभव योगदान देना चाहिए।
आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के इस पुनीत कार्य में आगे आते हुए सिरमौर मंडी समिति ने राहत कोष को मजबूत बनाने की पहल की है। उनके इस सहयोग की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने इसे समाजसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षबर्धन चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने सीता राम शर्मा वह मंडी समिति का इस योगदान के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि ऐसे प्रयास आपदा प्रभावित लोगों के जीवन में संबल देने का कार्य करते हैं। प्रदेश सरकार लगातार आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कार्य कर रही है और समाज के सभी वर्गों से इस प्रकार के सहयोग का स्वागत करती है। इस दौरान APMC के सदस्य मित्रर सिंह रेणुका सें, आनंद परमार पछाद से, शशि कपूर शिलाई से मौजूद रहे ।