पाँवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे पर केदारपुर के समीप पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने आज सड़क पर नेशनल हाईवे एथॉरिटी ऑफ इंडिया का पुतला जला कर विरोध जताया! ग्रामीणों का आरोप है कि 2021 से इस हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है परंतु अभी तक भी केदारपुर के लगभग 200 ग्रामीणों को उनकी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिला है जबकि ग्रामीणों द्वारा सभी जरूरी काग़ज़ात दे दिये गए हैं! ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि वह पिछले 6 दिनों से दिन रात यहा हड़ताल पर बैठे हैं परंतु अभी तक किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है उनसे मिलने अभी तक ना ही कोई नेशनल हाईवे एथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी आया है ना ही कोई नेता! ग्रामीणों ने सख़्त लफ्जो में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और अधिक उग्र करेंगे किसानी का यह भी कहना है कि वे अपने हक के लिये अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी जारी रखेंगे!