रविवार को पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत पूरुवाला-अमरगढ़ नहर मार्ग पर एक भयानक सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज गति से जा रही एक बाइक अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर के समय हुआ। बाइक पर सवार दोनों बालक गुरजीत (उम्र 15 वर्ष), पुत्र हरपाल सिंह, और देव (उम्र 13 वर्ष), पुत्र बंटू शर्मा — दोनों निवासी गांव क्यारदा थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देव को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे दोनों किशोर नाबालिग थे!
डीएसपी पांवटा साहिब, श्री मानवेन्द्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की तहकीकात जारी है और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बाइक या अन्य वाहन न चलाने दें।उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें, ताकि इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।
इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। क्षेत्र के लोगों ने इस घटना को चेतावनी के रूप में लेने की बात कही है, और प्रशासन से सख्त जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है, ताकि किशोरों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।