पांवटा साहिब, 1 दिसम्बर (न्यूज़डे नेटवर्क):क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए वॉल्वो बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। यह बस प्रतिदिन रात 9:00 बजे पांवटा साहिब से रवाना होकर निर्धारित मार्ग से होते हुए यमुनानगर पहुंचेगी तथा तदुपरांत सुबह लगभग 3:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
वापसी में यह वॉल्वो बस दिल्ली से सुबह 10:30 बजे पांवटा साहिब के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर 4:40 बजे पांवटा साहिब पहुंचेगी। अड्डा प्रभारी राजेंद्र सिंह धीमान ने बताया बस का एक तरफ़ का किराया 717 रुपये निर्धारित किया गया है। इस नई वॉल्वो सेवा के शुरू होने से पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में बेहतर, सुरक्षित और आरामदायक सुविधा उपलब्ध होगी।


