न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब, 28 सितम्बर – पांवटा साहिब के यमुनाघाट पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब पांवटा साहिब के देवीनगर मत्रालियों मूल रूप से अंबाला (हरियाणा) का रहने वाला एक व्यक्ति यमुना नदी में आत्महत्या की कोशिश करने के लिए उतने लगा। व्यक्ति पांवटा साहिब में पिछले काफ़ी समय से पेंटर का काम करता है ।
स्थानीय गोताखोरों ने सतर्कता दिखाते हुए व्यक्ति को समय रहते रोक लिया और पानी में उतरने से बचा लिया। स्थानीय गोताख़ोर के अनुसार, व्यक्ति अपने परिवार से दुखी होने की बात कह रहा था और लगातार आत्महत्या करने की ज़िद कर रहा था। इस दौरान घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
हाल ही में नदी किनारे हुई 3 युवकों के डूबने की घटना को देखते हुए प्रशासन ने यमुनाघाट पर गोताखोरों को पुनः तैनात किया था। इसी वजह से व्यक्ति की जान बच पाई, वरना आज एक और बड़ी घटना घट सकती थी।
गोताखोरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी एसएचओ देवी सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुँचकर व्यक्ति की काउंसलिंग की वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा था उसके परिजनों को बुलाकर सुरक्षित उनके हवाले कर दिया है।


