कपिल शर्मा: पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत बहराल गांव स्थित कोंच बेली गुरुद्वारा में रविवार को माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालु अचानक यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से फँस गए। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 7–8 श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचे थे।
अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वापसी का मार्ग अवरुद्ध हो गया और श्रद्धालु वहीं पर फँस गए। सूचना मिलते ही तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा टीम सहित मौके पर पहुँचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से 4–5 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
हालांकि, शेष श्रद्धालुओं ने नदी पार करने से मना कर दिया और स्पष्ट किया कि वे तभी लौटेंगे जब जलस्तर कम हो जाएगा। प्रशासन ने उन्हें आवश्यक सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थान पर बने रहने की सलाह दी है।
तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि यमुना नदी का जलस्तर बारिश के चलते तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे जाने से परहेज़ करें और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।