न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब:- आगामी नगर परिषद चुनावों की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद पांवटा साहिब की मतदाता सूचियों का पूर्वावलोकन (Preview Election Roll) 24 सितंबर 2025 को किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार इन सूचियों को सुबह 11 बजे नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शित किया जाएगा। इच्छुक नागरिक अपने नाम, पता और अन्य विवरण की जांच कर पाएंगे तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी पाए जाने पर सुधार हेतु आवेदन कर सकेंगे।
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा साहिब ने बताया कि यह पहल मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सही जानकारी उपलब्ध करवाएं।इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों व विभागों को निर्देश भेज दिए गए हैं।