न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब :-पांवटा साहिब स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज समाजसेवी नाथू राम चौहान ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने एनएच-707 चौड़ीकरण कार्य और शहर में बार-बार सामने आ रही जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक व मंत्री पर जमकर निशाना साधा।
नाथू राम चौहान ने आरोप लगाया कि एनएच-707 चौड़ीकरण कार्य से किसानों, मजदूरों और आम लोगों की जमीनें व फसलें प्रभावित हुई हैं, लेकिन इस कार्य को अंजाम देने वाली कंपनी पर किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रहे हैं।
उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि “कंपनी के अधिकारी ही नहीं, बल्कि उन्हें सलाह देने वाले भी जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। इसलिए हम कहते हैं ‘सलाहकार चोर है।’”