पांवटा साहिब (न्यूज़डे नेटवर्क): पांवटा साहिब-बांगरन रोड पर स्थित शिवपुर में आज रात एक सड़क हादसे में एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन करीब दो घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
पुलिस की देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। देर रात तक लोग मौके पर धरने पर बैठे रहे, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और पुलिस प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


