Sunday, July 27, 2025

पांवटा साहिब: बद्रीपुर चौक पर दर्दनाक हादसा, ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की टांग क्षत-विक्षत, देहरादून रेफर

- Advertisement -

पांवटा साहिब, 19 जून (न्यूज़डे नेटवर्क) पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि युवक की एक टांग पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई और उसे तुरंत देहरादून रेफर करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान अर्जुन तोमर, उम्र लगभग 34 वर्ष, निवासी विकासनगर, उत्तराखंड के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अर्जुन अपनी बाइक पर पांवटा साहिब से विकासनगर की ओर जा रहा था। जब वह बद्रीपुर चौक के नजदीक पहुंचा तो हरियाणा की ओर से क्रेशर सामग्री के लिए आ रहे भारी ट्रालों के बीच उसकी बाइक फंस गई।

इसी दौरान एक ट्राले का पिछला टायर युवक की टांगों पर चढ़ गया, जिससे उसकी एक टांग पूरी तरह से कुचल गई, वहीं दूसरी टांग पर भी गहरी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया।

चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक की हालत को देखते हुए उसे तुरंत ग्राफिक एरा हॉस्पिटल, देहरादून रेफर कर दिया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज किया जाएगा ।

मौके पर पहुंची पुलिस, जाँच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पांवटा पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ट्राला चालक की पहचान और घटनास्थल से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि हादसे की पूरी जानकारी स्पष्ट हो सके।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष देखा गया। लोगों ने बताया कि बद्रीपुर चौक क्षेत्र में समय से पहले ही ट्रालो की आवाजाही शुरू हो जाती है तथा अव्यवस्थित ट्राला मूवमेंट के कारण हादसे आए दिन हो रहे है!

क्या कहते हैं चश्मदीद?

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “हमने देखा कि युवक सड़क पर पड़ा हुआ था शायद ट्राले का टायर उसकी टांग पर चढ़ गया था । वह दर्द से तड़प रहा था। हमने तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First