पांवटा साहिब, गत रात्रि पांवटा साहिब पुलिस ने विशेष मुखबरी के आधार पर सूरजपुर क्षेत्र में दबिश देते हुए नशा तस्करी में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान सुन्नी सैनी पुत्र बलु राम, निवासी रूहलकी, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर (उम्र 28 वर्ष) तथा अशोक पुत्र अंतू राम, निवासी उपरोक्त (उम्र 39 वर्ष) के कब्जे से कुल 3120 नशीले कैप्सूल बरामद किए।
इस संबंध में दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से पांवटा साहिब पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क को एक और बड़ा झटका दिया है।


