पांवटा साहिब, 15 नवम्बर (न्यूज़डे नेटवर्क) :-
पुलिस थाना पुरुवाला में दर्ज दवाइयों की जालसाजी के गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। Trade Marks Act 1999 तथा जालसाजी की धाराओं के अंतर्गत दर्ज इस अभियोग में M/S Danish Lab, हरियाणा पर नकली दवाइयाँ तैयार कर SVR Healthcare के नाम से आपूर्ति करने का संगीन आरोप है। शिकायतकर्ता नितिन गुप्ता, पार्टनर—SVR Healthcare ने आरोप लगाया कि Danish Lab ने Amoxycillin Trihydrate Dispersible Tablets IP 250 mg और Cefixime Tablets IP 200 mg को SVR Healthcare के लाइसेंस व बैच नंबरों को नकल करके वर्ष 2024 में CMO लद्दाख को भेजा था। लद्दाख में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जब्त दवाओं की जांच में यह दवाएँ गुणवत्ता मानकों पर असफल पाई गईं।
एसपी सिरमौर ने बनाई SIT, अम्बाला में की ताबड़तोड़ छापेमारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने तुरंत उप-मंडल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब की अगुवाई में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। जांच को आगे बढ़ाते हुए SIT की एक टीम 14 नवम्बर को अम्बाला पहुँची, जहाँ ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर हेमन्त ग्रोवर की उपस्थिति में M/S Danish Lab का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान लैब में कई गंभीर अनियमितताएँ और संदिग्ध गतिविधियाँ पाई गईं, जिससे जालसाजी के आरोप और मजबूत हुए।
लैब मालिक अनिकेत गिरफ्तार, आज अदालत में पेश
अनियमितताएँ स्पष्ट होने पर लैब के मालिक अनिकेत को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज 15 नवम्बर को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार मामले में अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ सकती है।
सभी दोषी सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे:- एसपी सिरमौर
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने कहा कि दवाइयों की जालसाजी जन-स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। SIT इस पूरे नेटवर्क की कड़ियाँ खंगाल रही है और जल्द ही सभी संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।


