पांवटा साहिब की रामपुरघाट स्थित नामचीन कंपनी ज़ियोन लाइफ़ साइंस में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अचानक दिन में तकरीबन 4 बजकर 45 मिनट पर कंपनी के अंदर आग लग गई। आस पास के लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से पहले एक जोरदार धमाका हुआ, उसके बाद चारों तरफ़ आग फैल गई फिलहाल सभी कर्मचारी सुरक्षित है चंद मिनटों में ही फायर फाइटर की गाड़िया मौके पर पहुंच गई थी, मैनेजमेंट ने भी मामले को गंभीरता से लिया और सबसे पहले सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया!