Tuesday, September 23, 2025

पांवटा साहिब अस्पताल में लगेगी नई सीटी स्कैन व फेको मशीन, कांग्रेस नेता मनीष तोमर ने जताया आभार

- Advertisement -

पांवटा साहिब। स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलने वाली है। अब सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भी अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन और फेको मशीन उपलब्ध होंगी। मशीनें स्थापित होने के बाद मरीजों को जांच और उपचार के लिए बड़े अस्पतालों या अन्य जिलों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में हाल ही में उच्च स्तरीय क्रय समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के 34 स्वास्थ्य संस्थानों के लिए नई सीटी स्कैन मशीनें खरीदने का निर्णय लिया गया। मंत्री ने बताया कि खरीद प्रक्रिया अगले तीन महीनों में पूरी कर दी जाएगी और दिसंबर तक प्रदेश की जनता को इन सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

सीटी स्कैन मशीनें पांवटा साहिब, राजगढ़, नालागढ़, मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, सोलन, ऊना सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख अस्पतालों में लगाई जाएंगी। इनके स्थापित होने से मरीजों को निकटवर्ती स्थानों पर ही आधुनिक और विश्वसनीय जांच सुविधाएं मिल सकेंगी।

इसके साथ ही आंखों की सर्जरी के लिए पांच फेको मशीनें भी खरीदी गई हैं। इनमें से एक मशीन पांवटा साहिब अस्पताल में लगाई जाएगी। यह सुविधा उपलब्ध होने से मोतियाबिंद सहित आंखों के कई रोगों का उपचार अब यहीं स्थानीय स्तर पर किया जा सकेगा।
भेला पंचायत के प्रधान व स्थानीय कांग्रेस नेता मनीष तोमर ने कहा कि पांवटा साहिब अस्पताल को अत्याधुनिक सीटी स्कैन और फेको मशीन मिलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस सुविधा के लिए उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपदा-प्रभावित प्रदेश की आर्थिक परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, बावजूद इसके प्रदेश सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नई मशीनों के लगने से क्षेत्र के मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नजदीक ही मिलेंगी और उन्हें बाहरी राज्यों या बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First