कपिल शर्मा- पाँवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में शुरू होने जा रहे ऐतिहासिक होली मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पांवटा पुलिस ने कड़े पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। इस दौरान एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने पांवटा होली मेले में व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक की जिसमे डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे ! बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर एन.एस.नेगी ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए और मेले में कानून व्यवस्था सुचारु रूप से रखने के लिए पुलिस के 250 जवान लगाये गए है। मेले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस बल सहित रिर्जव की बटालियने समेत जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड बल को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से तुरन्त निपटा जा सके। एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिये अतिरिक्त पुलिस व होम गार्ड बल को तो तैनात किया ही गया है परंतु मेले के सफल आयोजन के लिये लोगों के सहयोग की भी जरुरत है! गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे जहां होला मोहल्ला बुधबार से शुरू हो गया है, वहीं नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा आयोजित होली मेला 13 मार्च से शुरु होगा जो 23 मार्च तक चलेगा। लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर लिए है एसपी नेगी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी बनाए रखने के लिए पांवटा साहिब को चार सेक्टर में बांटा गया!