जिला सिरमौर ने देश वह प्रदेश को कबड्डी के अनेकों सितारें दिए हैं जो आज भी देश वह विदेश में सिरमौर का नाम चमका रहे हैं! सिरमौर के शिलाई से निकली कबड्डी खिलाड़ी रितु नेगी, प्रियंका नेगी, साक्षी शर्मा, पुष्पा राणा आदि ने सिरमौर का नाम कबड्डी के क्षेत्र में विश्व पटल पर चमकाया है! जिला सिरमौर में कबड्डी के क्षेत्र में खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज स्कॉलर्स होम स्कूल प्रांगण में स्कॉलर्स कबड्डी अकादमी का गठन किया गया जिसमे स्कॉलर्स होम स्कूल पाँटा साहिब के निर्देशक डॉ एम पी एस नारंग विशेष रूप से मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने स्कॉलर्स कबड्डी अकादमी की कमेटी का गठन किया जिसमें नारायण चौहान को प्रधान अत्तर सिंगटा को सचिव नियुक्त किया गया इसके अलावा दिनेश चौहान, गोपाल सिंगटा, अनिल खेड़ा , अमित तोमर, जसबीर सिंह, मधुकर डोगरी कमेटी के मेबर होंगे! डॉ नारंग ने कहा कि हमने जो स्कॉलर्स कबड्डी अकादमी बनाई है वह प्रदेश वह देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम कमाएगी !