पाँवटा साहिब, (न्यूज़डे नैटवर्क) 22 जून — बरसात का सीज़न अभी शुरू ही हुआ है और पहली ही मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है। शहर के कई रिहायशी इलाकों में पानी भरने लगा है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का पानी घरों तक घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद ने बारिश से पहले नालियों की सफाई तक नहीं करवाई। पानी की निकासी और सिवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर में न तो कोई ठोस प्लान है और न ही सिवरेज प्रबंधन के लिए बजट की व्यवस्था। वहीं, लोग इस बात को लेकर भी नाराज़ हैं कि नगर परिषद ने हाल ही में होली मेले में गायकों पर लाखों रुपये खर्च कर दिए, मगर शहर की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान देना ज़रूरी नहीं समझा गया।
नगर परिषद की लापरवाही का खामियाज़ा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है। बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों के सामान खराब हो रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं। अब देखना यह होगा कि नगर परिषद इस गंभीर समस्या को लेकर कोई ठोस कदम उठाती है या फिर हर बार की तरह सिर्फ खानापूर्ति कर जनता की परेशानी को अनदेखा किया जाएगा।