दिनांक 12 से 14 अप्रैल को पाँवटा साहिब के मैनकाइंड ग्राउंड में ए.डी. स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किये गये क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया जिसमे ए डी स्पोर्ट्स चियोग ने फ़ाइनल में गोगा इलेवन किशनपुरा को हराकर ख़िताब अपने नाम किया! इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जाने माने समाजसेवी नाथु राम चौहान तथा उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में सुशील कुमार चौधरी, साधु राम चौधरी, रामेश्वर शर्मा, स्वाति शर्मा, अजय नौटियाल आदि रहे! मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विजेता टीम को शुभकामनाएं दी और उप विजेता रही टीम को अगली बार और अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया! उन्होंने कहा का युवाओं को ग्राउंड में देखना अच्छा लगता है युवा कुछ भी खेले पर ग्राउंड में उसकी गतिविधियां नशे को मात देती हुई दिखती है! जो कि ना केवल उस युवा के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक आदर्श है ! मुख्य अतिथि ने शिलगुल ए.डी. स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष श्री शांति राम चौहान और उनकी पुरी टीम को क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने के लिए बधाई वह शुभकामनाएं दी! नाथू राम चौहान ने कहा कि एंटी कृपशन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स का नेशनल असिस्टेंट चीफ़ होने के नाते उन्होंने एक अभियान चलाया है जिसका नाम है “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” और इसके लिए वह लोगो को लगातार जागरूक करते रहेंगे! अंत में उन्होंने सभी लोगों को नशे के खिलाफ़ एक जूट होने का आव्हान करके अपनी बात को समाप्त किया