दिनांक 07/03/2025 (शुक्रवार) को सामान्य रखरखाव कार्य हेतु पाँवटा साहिब में सुबह 9 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी जिसमे विद्युत उपमंडल क्रमांक-II, HPSEBL, पांवटा साहिब के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी क्षेत्र प्रभावित होंगे मुख्य बाजार पाँवटा साहिब , रामपुरघाट, बरोटीवाला, पट्टी नत्था सिंह, अमरकोट, भेड़ेवाला, भुंगरनी, शुभखेड़ा, हीरपुर, चुंगी नंबर 6, सूर्या कॉलोनी, शिव शक्ति कॉलोनी, कुंजा मत्ररालियों , देवीनगर, मोगीनंद, पहाड़ी कॉलोनी, सुदर्शन कॉलोनी आदि। पाँवटा साहिब के सहायक अभियंता गुरुदत चौहान ने कहा कि जनता का सहयोग अपेक्षित है तथा हम सभी निवासियों और व्यापारियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी गतिविधि की योजना तदनुसार बनाएं। नोट: शटडाउन का समय भिन्न हो सकता है तथा मौसम की स्थिति के अनुसार रद्द भी किया जा सकता है।