पाँवटा साहिब, 18 दिसंबर (न्यूज़डे नेटवर्क) : हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड अंतर्राज्यीय सीमा पर पाँवटा साहिब स्थित कुल्हाल बेरियल पर विकासनगर पुलिस द्वारा एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अपराध की रोकथाम करना तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने लगभग 180 वाहनों और करीब 400 व्यक्तियों की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा 7 वाहनों को सीज किया गया तथा 10 वाहनों के चालान माननीय न्यायालय को भेजे गए। यह कार्रवाई मुख्य रूप से नंबर प्लेट में अनियमितता, शीशों पर काली फिल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर और तेज व लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ की गई। थाना प्रभारी विकास नगर विनोद गोसाई ने बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि अपराधी तत्वों में भय बना रहे और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।


