जिला सिरमौर के पावटा साहिब में आयोजित पहली सिरमौर कबड्डी लीग का खिताबी व कांटेदार मुक़ाबला सराह व रेणुका जी टाइटन के बीच खेला गया जिसमें रेणुका जी टाइटन ने 29-33 से ये मुक़ाबला अपने नाम किया! इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप रहे! जिन्होंने अपनी और से आयोजकों को 1 लाख रुपये की नक़द राशि भेट की और इसी तर्ज पर अपनी संसदीय क्षेत्र शिमला के तीनो जिलों सोलन, शिमला,सिरमौर में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता करवाने कि घोषणा की जिसमे मुख्यत कबड्डी,खों-खों और वॉलीबॉल के मुकाबले करवाये जाएँगे!
आपको ये भी बता दे कि प्रो कबड्डी की तर्ज पर ज़िला सिरमौर के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने वह उनको मंच प्रदान करने के लिए इस लीग का आयोजन किया गया था जिसमे आठ टीमें हिस्सा ले रही थी इन टीमों में सिरमौर के अलग अलग क्षेत्रों से खिलाड़ियों को ऑक्शन के माध्यम से शामिल किया गया था! विजेता बनी रेणुका जी टाइटन टीम के सभी खिलाड़ियों वह सपोर्ट स्टाफ़ को होटल रॉक स्टार के एमडी केशव ठाकुर ने अपने होटल में रात्री भोज के लिए आमंत्रित किया!