पाँवटा साहिब होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पर पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों की प्रस्तुति थी! लेकिन उन पर आरोप है कि उन्होंने लाइव कंसेंट पर अपने रिकॉडिड गाने डीजे पर चला कर सिर्फ़ लिप्सिंग की जिससे उनको लाइव सुनने आए हज़ारो लोगों में ज़बरदस्त नाराज़गी देखने को मिली लोग बीच प्रोग्राम में उठ कर चले गए ! लोग ख़ुद को ठगा सा महसूस करने लगे लोग डीजे पर गाना सुनने नहीं आए थे उनका ग़ुस्सा नगर परिषद पाँवटा साहिब पर भी फूटा लोगो का आरोप था की नगर परिषद् पाँवटा साहिब ने लाखो रुपए की फिजुलखर्ची करके येसे सिंगर को बुलाया जिसने दर्शकों के सामने गाना तक गाना ज़रूरी नहीं समझा येसे सिंगर को पैसे देकर जनता के पैसों का दुरुपयोग हुआ है! येसे कलाकारो को बुलाने का निर्णय चाहे किसी का भी हो लेकिन इतना तो तय है कि जानता के पैसों को जानता के विकास में लगाया जाए तो ही बेहतर होगा! देर रात एसडीएम पाँवटा से बात नहीं हो पाई इस विषय पर उनका भी मत जानने की कोशिश रहेगी!