न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब: समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए दून पहाड़ी संगठन, पांवटा साहिब के सौजन्य से आज बद्रीपुर शिव मंदिर परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे मन्या चैरिटेबल ब्लड सेंटर, देहरादून की विशेषज्ञ टीम द्वारा सुरक्षित रूप से संग्रहित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष ख़ज़ान शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाज के हित में वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज में सेवा, एकता और मानवीय संवेदना के भाव को बढ़ावा देना है। शिविर में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कई महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया और कहा कि वे भविष्य में भी ऐसे अभियानों का हिस्सा बनेंगी। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और ताज़गी प्रदान की गई तथा मन्या चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ने रक्तदान के महत्व और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, सचिव कुंदन शर्मा, अत्तर नेगी, तपेंद्र कपूर, अनिल शर्मा, अनिल तोमर, पंकज नेगी, नारायण, दौलत राम, कपिल, राजेंद्र चौहान सहित अनेक पदाधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें समाज के प्रेरणास्रोत बताया।
शिविर की सफलता पर संगठन के अध्यक्ष खज़ान शर्मा ने सभी सदस्यों, रक्तदाताओं और मन्या चैरिटेबल ब्लड सेंटर, देहरादून की टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दून पहाड़ी संगठन आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक और जनसेवी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि समाज में सहयोग और भाईचारे का संदेश फैलाया जा सके।


