न्यूज़डे नेटवर्क/ पांवटा साहिब: समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय दून पहाड़ी संगठन द्वारा मानवता की सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शिव मंदिर, जामनीवाला रोड, बद्रीपुर (पांवटा साहिब) में आगामी रविवार, 12 अक्टूबर को आयोजित होगा।
संगठन के सचिव कुंदन शर्मा वह पंकज नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरत के समय किसी की जान बचाने में सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के पास जीवन बचाने का अवसर होता है, और रक्तदान ऐसा ही एक महान कार्य है जो किसी अनजान व्यक्ति को नई जिंदगी दे सकता है । उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर “आओ बचाएं जान, करें रक्तदान” के संदेश को सार्थक बनाएं।
पंकज नेगी ने कहा कि दून पहाड़ी संगठन निरंतर समाजहित के कार्यों में सक्रिय रहा है और भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक अभियानों का आयोजन करता रहेगा। शिव मंदिर परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों की टीम की उपस्थिति रहेगी। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। अंत में संगठन ने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में भाग लेकर मानवता की सेवा का संकल्प लें और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें।


