पावटा साहिब सब्ज़ी मंडी में दुकान चलाने वाले 35 वर्षीय लिंगज़ार सराहन चोपाल निवासी रमेश शर्मा की आज सुबह 9:46 पर अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई! रमेश शर्मा सब्जी मंडी पाँवटा साहिब में सेब के आढ़ती थे और अपने दोस्त के साथ पाँवटा साहिब में किराये के मकान में रहते थे आज सुबह उनको सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी तो उनके साथ रहने वाले व्यक्ति ने उनको सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब पहुचाया जहाँ पर डॉक्टर ने रमेश को मृत घोषित किया! मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाऊस में रखा गया है परिवार के लोगों के आते ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा…