आज पाँवटा साहिब के तिब्बती समुदाय के लोगों द्वारा तिब्बती विद्रोह दिवस मनाया गया जो कि राजधानी ल्हासा में चीन के क्रूर कब्जे के खिलाफ 1959 में तिब्बतियों के शांतिपूर्ण विद्रोह की 66वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। इसमें तिब्बती बहादुर संघर्ष के लिए खुद को फिर से समर्पित करते हैं और उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने तिब्बत के संघर्ष के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। जिसको लेकर सिरमौर जिले के तिब्बतीयो ने पांवटा साहिब मुख्य बाजार से एमसी पार्किंग ग्राउंड तक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तिब्बती मुद्दे का समर्थन करने कि अपील की। इसमें पांवटा चोलसूम तिब्बती बस्ती पुरुवाला साक्या तिब्बती बस्ती, सातौँ बाम कथोक तिब्बती बस्ती, कामराव गपा तिब्बती बस्ती के तिब्बती विशेष रूप से शामिल रहे! तिब्बती समुदाय ने चीनी सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि वह तिब्बत की समस्याओं के ठोस समाधान और स्थाई समाधान के लिए दलाईलामा जी के देतों के साथ सार्थक बातचीत करे!