पाँवटा साहिब, 9 नवंबर (न्यूज़डे नेटवर्क) : रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गुरु नानक मिशन स्कूल के पास एक ट्राला अनियंत्रित होकर कॉम्प्लेक्स के सामने लगे ग्यारा हज़ार केवी लाइन के बिजली पोल से टकरा गया। हादसे से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि रविवार का अवकाश होने के कारण स्कूल बंद था और सड़क पर भी भीड़ कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कॉम्प्लेक्स मालिक सरदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ, जबकि नियमों के अनुसार भारी वाहनों को रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ही चलने की अनुमति है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह ट्राला अनुमति समय के बाद सड़क पर कैसे चल रहा था? सरदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्राले की टक्कर से उनके कॉम्प्लेक्स के आगे लगी टाइलें और नाली पूरी तरह टूट गई हैं। उन्होंने कहा,अगर आज स्कूल की छुट्टी न होती तो यहां लाशों के ढेर लग जाते, और इसकी जिम्मेदारी कौन लेता?उन्होंने ट्राला मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात भी कही। समाजसेवी नाथू राम भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने ट्राला संचालकों और प्रशासन के बीच मिलीभगत होने की भी बात कही और सवाल उठाया कि यही कारण है कि अधिकारी यहाँ से ट्रांसफर होकर जाना नहीं चाहते हैं ! बिजली विभाग को हुए नुकसान के बारे में बात करते हुए एसडीओ गुरुदत्त चौहान ने बताया कि आज रविवार को अवकाश होने के चलते नुकसान का आकलन अभी नहीं हो सका है। सोमवार को मौके पर जाकर नुक़सान का जायजा लिया जाएगा और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्राला मालिक बिजली विभाग के नुकसान की भरपाई करने को तैयार है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी की लिखित शिकायत नहीं मिली है।यदि शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


