पांवटा साहिब, 5 नवम्बर — चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम (CTU) की चंडीगढ़-ऋषिकेश रूट पर चलने वाली बस का आज सुबह पांवटा साहिब के समीप जगतपुर के पास दुर्घटना हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे और यह चंडीगढ़ से पांवटा साहिब की ओर आ रही थी।
जगतपुर के पास सामने से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में बस चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गई। हादसे में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बस और घायलों के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया है। वहीं, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।


