रोहनाट :- जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहनाट में कार्यरत चित्रकला शिक्षक ( ड्राइंग मास्टर )अत्तर सिंह को गलत वर्तनी वाला चेक जारी करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, जिला सिरमौर (नाहन) कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है। मामला 25 सितंबर 2025 का है, जब एमडीएम (PM पोषण योजना) के तहत चेक संख्या 263531 के माध्यम से ₹7616/- की राशि का भुगतान किया जाना था। उक्त चेक एमडीएम इंचार्ज अतर सिंह द्वारा स्वयं भरा गया था, जिसमें सभी शब्दों की वर्तनी गलत लिखी गई थी।
यह चेक सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों में वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग और सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। मामले की जांच के बाद विभाग ने पाया कि यह चेक वास्तव में चित्रकला शिक्षक ( ड्राइंग मास्टर )अत्तर सिंह द्वारा भरा गया था और लापरवाही स्पष्ट रूप से सिद्ध हुई।उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरधार (जिला सिरमौर) निर्धारित किया गया है।
निलंबन अवधि में वे बिना अनुमति अपने मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेंगे तथा उन्हें नियमों के अनुसार भत्ता निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।


