उप-मंडलाधिकारी (ना.) चौपाल एवं अध्यक्ष, चूड़धार मंदिर प्रबंधन समिति ने सूचित किया है कि प्रदेश के प्रसिद्ध चूड़धार मंदिर को हर वर्ष की तरह इस बार भी शीतकालीन मौसम के लिए बंद किया जा रहा है। आदेशानुसार 1 दिसंबर 2025 से आगामी अप्रैल माह तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। प्रशासन ने बताया कि इस अवधि में क्षेत्र में भारी हिमपात, अत्यधिक ठंड तथा पगडंडियों पर फिसलन के कारण यात्रा मार्ग अत्यंत खतरनाक हो जाता है। पिछले वर्षों में कई बार यात्रियों को बर्फबारी के दौरान फंसने और अन्य दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बंदी अवधि में मंदिर की ओर यात्रा करने का प्रयास करने वालों पर नियमों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और जनहित में यह प्रतिबंध आवश्यक है। प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों से अपील की है कि वे प्रशासनिक आदेशों का पालन करें तथा मौसम में सुधार होने और मंदिर के कपाट खुलने तक चूड़धार यात्रा से पूर्णतः परहेज करें


