Sunday, November 9, 2025

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व ख़ालसा ऐड की दिवाली बांगरन आपदा प्रभावितों के संग

- Advertisement -

पाँवटा साहिब, 18 अक्टूबर: दिवाली के पावन अवसर पर आज खालसा ऐड और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने मिलकर मानवता की मिसाल पेश की। दोनों संस्थाओं ने संयुक्त रूप से बांगरन क्षेत्र के आपदा प्रभावित पांच परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए, ताकि उनकी दिवाली में भी उजियारा भर सके।

कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गुरविंदर कौर चावला अपने स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचीं। सहायता के रूप में दो-दो चेक वितरित किए गए एक गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की ओर से और दूसरा खालसा ऐड की ओर से। खास बात यह रही कि ये चेक स्कूल के छात्रों के माध्यम से दिए गए, ताकि उनमें भी सेवा और सहयोग की भावना का संचार हो।

गुरविंदर कौर चावला ने सभी परिवारों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “ऐसे कठिन समय में हमारा विद्यालय हमेशा आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहेगा। सेवा ही सच्ची शिक्षा है।इस अवसर पर खालसा ऐड की ओर से गुरजीत सिंह, गुरनाम सिंह, चरणजीत सिंह, परमिंदर सिंह, सतविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त आपदा प्रभावित परिवारों और गांव के कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First